मणिपुर सरकार ने राज्य के स्कूलों के ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने को मंजूरी दे दी। लॉकडाउन की वजह से सरकार को अंतिम वार्षिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिक्षा आयुक्त (स्कूल) टी रंजीत सिंह ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष (2019-20) के लिए 11वीं कक्षा की परीक्षा नहीं हो पाएगी और छात्रों को आवधिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर 12वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।
उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर द्वारा आयोजित कक्षा 11 की परीक्षा पांच विषयों में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद फरवरी के मध्य में रद्द कर दी गई थी। परिषद ने तब घोषणा की थी कि पांच विषयों की परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।