Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. कोरोनावायरस के चलते LSAT India 2020 परीक्षा होगी ऑनलाइन, पढ़ें डिटेल्स

कोरोनावायरस के चलते LSAT India 2020 परीक्षा होगी ऑनलाइन, पढ़ें डिटेल्स

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने घोषणा की है कि वह पहली बार एलएसएटी-इंडिया 2020 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 08, 2020 14:25 IST
lsat india 2020 exams online- India TV Hindi
Image Source : TI lsat india 2020 exams online

LSAT India 2020 : लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने घोषणा की है कि वह पहली बार एलएसएटी-इंडिया 2020 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगा। एलएसएसी द्वारा निर्णय कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए लिया गया है, ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर इकट्ठा होने से बचाया जा सके। लॉ स्कूल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि पेपर और पेंसिल टेस्ट से ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने स्वास्थ्य या सुरक्षा की चिंता किए बिना अपने घर या अन्य संबंधित सेटिंग्स की सुविधा से परीक्षा देने में मदद मिलेगी।

LSAT India 2020 , जो 2009 में अपनी स्थापना के बाद से एक पेपर-पेंसिल परीक्षण था, पूरी तरह से ऑनलाइन, AI- सक्षम रिमोट-प्रोक्टेड होने के लिए भारत का पहला और एकमात्र कानून प्रवेश परीक्षा है।पियर्सन के वर्चुअल यूनिवर्सिटी एंटरप्राइजेज (VUE) के अस्तित्व के 25 से अधिक वर्षों में यह पहली बार है कि इस प्रारूप में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम रिमोट-प्रोक्टेड ऑनलाइन समाधान उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट lsac.org पर उपलब्ध है।

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एलएसएटी इंडिया परीक्षा 2020, इस बार 14 जून 2020 को आयोजित करायी जाएगी। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले पेन और पेपर वाली यह परीक्षा 07 जून 2020 को आयोजित होनी थी पर परीक्षा का फॉर्म बदलने से परीक्षा की तारीख भी बदल गयी है। इस बारे में लॉ स्कूल एडमीशन काउंसिल का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करते समय परीक्षणों के मानकों को बनाए रखने के लिए डेटा फोरेंसिक कार्यक्रम को लागू किया जाएगा।

परीक्षा प्रक्रिया –
परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने से पहले, प्रत्येक उम्मीदवार को वर्चुअल चेक-इन प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसमें उम्मीदवारों की आइडेंटिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहचान प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार सिक्योर ब्राउज़र की मदद से टेस्ट दे पाएंगे. एक वेब कैमरा एआई-असिस्टेड तकनीक का उपयोग करके इन परीक्षाओं को रिकॉर्ड करेगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement