Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. कर्नाटक सरकार पता लगाये कि क्या 10वीं की परीक्षा सुरक्षित रूप से संपन्न हुई :सिद्धरमैया

कर्नाटक सरकार पता लगाये कि क्या 10वीं की परीक्षा सुरक्षित रूप से संपन्न हुई :सिद्धरमैया

कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को राज्य सरकार से यह पता लगाने को कहा कि हाल ही में संपन्न हुई 10वीं कक्षा की परीक्षा क्या सुरक्षित रूप से संपन्न हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 04, 2020 18:56 IST
karnataka government should find out whether the 10th exam...- India TV Hindi
Image Source : PTI karnataka government should find out whether the 10th exam has been completed safely siddaramaiah

बेंगलुरु।  कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को राज्य सरकार से यह पता लगाने को कहा कि हाल ही में संपन्न हुई 10वीं कक्षा की परीक्षा क्या सुरक्षित रूप से संपन्न हुई। उन्होंने सरकार से इस सिलसिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आये लोगों की जांच करने का सुझाव दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हर किसी के सुरक्षित होने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘ हमें सही परिणाम को जानने के लिये 15 दिन इंतजार करना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय एसएसएलसी परीक्षाएं सुरक्षित रूप से संचालित हो गई मानने के बाद और अधिक परीक्षाएं आयोजित कराने के लिये प्रेरित एवं अति आत्मविश्वास में दिख रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को मेरा यह कड़ा सुझाव है कि वह 15 जून से 20 जुलाई के बीच कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले लोगों से इस बारे में जानकारी एकत्र करें कि क्या उनके प्राथमिक संपर्क में आया कोई विद्यार्थी एसएसएलसी की परीक्षा में बैठा है। ’’ उन्होंने कहा कि यह इस बात का आकलन करने में मदद करेगा कि सभी परीक्षाएं सुरक्षित रूप से संपन्न हुई हैं। कोविड-19 मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच परीक्षा 25 जून से शुरू हुई थी और यह शुक्रवार को संपन्न हुई। महामारी से जुड़े कारणों को लेकर इसमें करीब 102 विद्यार्थी शामिल नहीं हो सके।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement