नई दिल्ली। HRD मंत्री ने छात्रों के साथ आज ऑनलाइन बातचीत की। इसके बाद ही उन्होनें JEE Main परीक्षा की तारीख का ऐलान किया। HRD मंत्री ने बताया कि 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन्स परीक्षा होगी। JEE एडवांस परीक्षा अगस्त में ली जाएगी और उसके लिए तारीखों की घोषणा बाद में होगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख भी घोषित की जाएगी।
वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने करीब 12 बजे परीक्षा की तिथी का ऐलान करते हुए छात्रों के सवालों का जवाब दिया। लंबे लॉकडाउन के कारण पठन-पाठन, कैरियर को लेकर उनके मन में उठ रहे संशय को दूर करने की कोशिश की। वेबिनार के जरिये वे देशभर के विद्यार्थियों से सीधे कनेक्ट हुए।
पहले भी कर चुके है संवाद
यह दूसरी बार था जब मानव संसाधन विकास मंत्री छात्रों से सीधा संवाद किया है। इससे पहले हुए संवाद में वह पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के अलावा शिक्षक और विशेषज्ञ से भी जुड़े थे। लेकिन अब सिर्फ स्टूडेट्स से ही सीधा संवाद किया जाएगा।