JEE Main 2020: जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main Exam 2020) को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि जेईई मेन का एंट्रेंस एग्जाम जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस नोटिस को फर्जी बताया है। NTA ने कहा इस फर्जी नोटिस में कोई सच्चाई नहीं है। उम्मीदवार इससे गुमराह न हों। एनटीए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा और एफआईआर दर्ज करवाएगा। कोरोनावायरस के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।
NTA ने नोटिस जारी करके बताया, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर जेईई मेन एग्जाम के शेड्यूल को लेकर नोटिस सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें एग्जाम जुलाई के पहले सप्ताह में होने का दावा किया जा रहा है. उम्मीदवार जो जेईई मेन का एग्जाम देने वाले हैं उन्हें ये सूचित किया जाता है कि ये नोटिस बिल्कुल गलत है." नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी केवल nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जारी सूचनाओं का ही विश्वास करें।
इसके अलावा NTA ने NEET व JEE Main 2020 के एप्लीकेशन में करेक्शन करने व परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प 3 मई तक खोल दिया