नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति एवं जेईई (मुख्य) 2020 के परीक्षार्थियों को पेश आने वाली परेशानियों के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आनलाइन आवेदन फार्म को अब 14 अप्रैल तक उपलब्ध रखने का फैसला किया है ताकि छात्रों को आवेदन में सुधार एवं परीक्षा केंद्रों की पसंद में बदलाव करने की सहुलियत मिल सके। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न संकट के दौर में मुझे मिल रहे सुझावों में कई परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख से परीक्षा केंद्रों को बदलने की इच्छा प्रकट की हैं।
उनके इस अनुरोध को ध्यान में रखते हुए मैंने एनटीए अध्यक्ष को इस पर गौर करने और उनका मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया है।’’ इसके बाद मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जेईई (मुख्य) 2020 के आवेदन में सुधार के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के 1 अप्रैल 2020 के सार्वजनिक नोटिस को आगे बढ़ाते हुए आज एनटीए ने आवेदन फार्म में सुधार के दायरे को और बढ़ा दिया है और अब इसमें परीक्षा केंद्र के शहरों की पसंद को इसमें शामिल किया है
इसमें कहा गया है कि एनटीए आवेदन फार्म में परीक्षार्थियों द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र के अनुरूप उपलब्ध क्षमता के आधार पर आवंटन का प्रयास करेगा । हलांकि प्रशासनिक कारणों से दूसरे शहर भी आवंटित किये जा सकते हैं और इस बारे में एनटीए का निर्णय अंतिम होगा ।
मंत्रालय के अनुसार, जेईई (मेन) के सभी उम्मीदवारों के ध्यान में यह बात लायी जाती है कि आवेदन फार्म में सुधार और परीक्षा केंद्र के शहरों की पसंद में बदलाव करने के संबंध में आनलाइन आवेदन पत्र 14 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा । उम्मीदवार वेवसाइट पर जाकर जरूरी सुधार कर सकते हैं ।