नई दिल्ली। JEE Main 2020 पास कर चुके परीक्षार्थियों के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। जेईई मेन 2020 योग्य उम्मीदवारों को अब केवल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। इसकी घोषणा आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने की है। यह निर्णय कोरोनोवायरस फैलने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा बुलाए गए लॉकडाउन के कारण मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर लिया गया है।
इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने कहा जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को अब एनआईटी में दाखिले के लिए 12वीं में अनिवार्य 75 फसीदी अंक की आवश्यकता नहीं होगी। निशंक ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में अब जेईई मेन क्वालीफाई स्टूडेंट्स के 12वीं में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके अलावा क्वालीफाई एग्जाम में टॉप 20 पर्सेंटाइल रैंक में होना भी अब आवश्यक नहीं होगा। यह क्राइटेरिया इस साल एनआईटी और सीएफटीआई के अंडर ग्रेजुएट्स कोर्स के एडमिशन के लिए लागू होगा।