Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Main 2020 पास कर चुके परीक्षार्थियों के लिए नियमों में बदलाव, 12वीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स की जरूरत

JEE Main 2020 पास कर चुके परीक्षार्थियों के लिए नियमों में बदलाव, 12वीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स की जरूरत

JEE Main 2020 पास कर चुके परीक्षार्थियों के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। अब नीट और अन्य केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए, जेईई मेन को उत्तीर्ण करने के अलावा, योग्यता बारहवीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 23, 2020 17:01 IST
jee main 2020 criteria passing certificate in Class XII...- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK jee main 2020 criteria passing certificate in Class XII examination HRD Minister, Ramesh Pokhriyal

नई दिल्ली। JEE Main 2020 पास कर चुके परीक्षार्थियों के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। जेईई मेन 2020 योग्य उम्मीदवारों को अब केवल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। इसकी घोषणा आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने की है। यह निर्णय कोरोनोवायरस फैलने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा बुलाए गए लॉकडाउन के कारण मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर लिया गया है।

इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने कहा जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को अब एनआईटी में दाखिले के लिए 12वीं में अनिवार्य 75 फसीदी अंक की आवश्यकता नहीं होगी। निशंक ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में अब जेईई मेन क्वालीफाई स्टूडेंट्स के 12वीं में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके अलावा क्वालीफाई एग्जाम में टॉप 20 पर्सेंटाइल रैंक में होना भी अब आवश्यक नहीं होगा। यह क्राइटेरिया इस साल एनआईटी और सीएफटीआई के अंडर ग्रेजुएट्स कोर्स के एडमिशन के लिए लागू होगा।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement