जम्मू-कश्मीर। कोरोना के चलते देश भर में 21 दिनों के लंबे लॉकडाउन को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, जम्मू- कश्मीर सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में ट्यूशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि बिना किसी लेट फीस के 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया है। विभाग ने कहा है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल या तो ऑनलाइन लेक्चर / असाइनमेंट के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा या होम असाइनमेंट के आधार पर किसी बच्चे का रिजल्ट लिंक करेगा।