Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ISI admission 2020: इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) में एडमिशन के लिए आवेदन आज से हुए शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

ISI admission 2020: इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) में एडमिशन के लिए आवेदन आज से हुए शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 14, 2020 13:45 IST
ISI admission 2020
ISI admission 2020

ISI admission 2020: इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो छात्र योग्य और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट  isical.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अतिंम तारीख 6, मार्च है। उम्मीदवार फीस का भुगतान मार्च 10, तक तक सकते हैं। इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई कर लेंगे उन्हे इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। 

आईएसआई प्रवेश 2020: शुल्क

उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं।सामान्य वर्ग के पुरुष छात्रों के लिए 1250 /- रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि सामान्य वर्ग की महिला छात्रों को रु.750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। OBC, NCL / SC / ST / PwD श्रेणियों के छात्रों को रु. 625 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और इंटरव्यू  में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

आईएसआई प्रवेश 2020: आवेदन कैसे करें

  • सहसे पहले आधिकारिक वेबसाइट isical.ac.in पर जाएं
  •  प्रवेश 2020 और आईएसआई प्रवेश पर क्लिक करें
  •  online ऑनलाइन आवेदन करें ’पर क्लिक करें
  • आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा
  •  'न्यू रजिस्ट्रेशन ' पर क्लिक करें, विवरण भरें और सत्यापित करें
  •  फॉर्म भरें, चित्र अपलोड करें
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement