GATE 2020 Schedule IIT Delhi: इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग का टाइमटेबल जारी कर दिया है। उम्मीदवार इस शेड्यूल को आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि GATE 2020 Exam में इस साल करीब 8.6 लाख आवेदकों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 8 सेशन और 25 विषयों में आयोजित किया जाएगा।
गेट 2020 परीक्षा का शेड्यूल (GATE 2020 Exam Schedule)
परीक्षा की तारीख समय पेपर कोड
1 फरवरी 2020 सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक IN, ME1, MT, PE, PH
1 फरवरी 2020 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक CY, ME2, PI
2 फरवरी 2020 सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक AR, BM, BT, CH, MA, MN, ST, XE, XL
2 फरवरी 2020 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक AE, AG, EC, GG
8 फरवरी 2020 सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक EE, EY, TF
8 फरवरी 2020 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक CS
9 फरवरी 2020 सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक CE1
9 फरवरी 2020 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक CE2
बता दें कि गेट परीक्षा (GATE Examination) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरू और सात अन्य इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) संयुक्त तौर पर आयोजित करते हैं। गेट (GATE) के स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों का एम.टेक. कोर्स में दाखिले के लिए चयन होता है. उच्च शिक्षा में दाखिले के अलावा गेट स्कोर पीएसयू द्वारा भर्ती के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं। गेट स्कोर की मान्यता अवधि सिर्फ तीन साल तक होती है.
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्शन