बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ICSE बोर्ड ने अपना ही निर्णय कुछ घंटों में पलट दिया है। अब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। बता दें कि सीबीएसई ने बुधवार शाम को ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की थी लेकिन आईसीएसई ने परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही करने की घोषणा की थीा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा, ‘‘परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई हैं और फिलहाल की स्थिति के अनुसार यह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।’’लेकिन कुछ ही घंटों के बाद आईसीएसई के अधिकारियों ने स्थति स्पष्ट करते हुए परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा कर दी हैा
बता दें कि बुधवार को ही सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाला दिया था। इसी के चलते आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई थी। सीबीएसई ने कहा है कि 31 मार्च के बाद ही परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का यह कदम ऐसे वक्त में उठाया जब मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (HRD) द्वारा सीबीएसई को परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया गया था।