Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. HTET 2019 परीक्षा: आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने का आज आखिरी दिन, जल्द घोषित होंगे नतीजे

HTET 2019 परीक्षा: आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने का आज आखिरी दिन, जल्द घोषित होंगे नतीजे

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा आज 25 नवंबर 2019 को एचटीईटी 2019 आंसर की पर आपत्ति उठाने की खिड़की बंद कर देगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 26, 2019 11:42 am IST, Updated : Nov 26, 2019 04:00 pm IST
HTET 2019 परीक्षा- India TV Hindi
HTET 2019 परीक्षा

HTET 2019 परीक्षा: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा आज 25 नवंबर 2019 को एचटीईटी 2019 आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने  का आज आखिरी दिन है आंसर की के खिलाफ  ऑब्जेक्शन करने वाले उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 

जो लोग आंसर की को आपत्ति या चुनौती देना चाहते हैं, उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे इस तरह उठाई गई आपत्तियों का अपेक्षित प्रमाण संलग्न करें. लिखित परीक्षा राज्य में 16 और 17 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी। उसी का परिणाम दिसंबर 2019 में जारी होने की उम्मीद है। राज्य में शिक्षण कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए योग्यता के रूप में एचटीईटी साल में दो बार आयोजित की जाती है. न्यूनतम योग्यता मानदंड 60 प्रतिशत है। एचटीईटी का स्कोर 5 साल की अवधि के लिए वैध है। हालांकि, जो उम्मीदवार अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, वे दोबारा परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

एचटीईटी 2019 आंसर की पर आपत्ति कैसे उठाएं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • आंसर की 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर की डाउनलोड करें।
  • आपत्ति उठाएं के लिंक पर क्लिक करें।
  • जिस उत्तर से संतुष्ट नहीं है और आपत्ति उठानी है उसे चुनें।
  • सही उत्तर चुनें।
  • सब्मिट करें।
  • अपने उत्तर को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज अपलोड करें।
  • सब्मिट करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • सब्मिट करें।
  • फीस की रसीद की कॉपी डाउनलोड करें।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement