HPBOSE DATESHEET 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर 16 दिसंबर, 2019 को HP Board Date Sheet 2020 जारी कर दी है। हालांकि, बोर्ड ने डेटशीट को टेंटेटिव डेटशीट बताया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है की वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें ताकि परीक्षा से जुड़ी कौई भी जरूरी सूचना न छूटने पाये।
वहीं शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं के लिए रेग्यूलर और ओपन स्कूल की परीक्षाएं 06 मार्च से 20 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 05 मार्च से 28 मार्च, 2020 तक किया जाएगा. वहीं दोनों कक्षओं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। वहीं अगर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की बात करें तो भरमौर, पांगी और किन्नौर जिलों को छोड़कर कक्षा 10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 फरवरी, 2020 से 29 फरवरी, 2020 तक आयोजित की जाएगी।
एचपी बोर्ड डेट शीट 2020: डाउनलोड कैसे करें
- HPBOSE की आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाएं
- होम पेज पर उपलब्ध अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार एचपी बोर्ड डेट शीट 2020 लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
- पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसे डाउनलोड किया जा सकता है
- भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें
बता दें कि बोर्ड ने अपनी ऑफिशियिल ईमेल आईडी conductlhpbose@gmail.com भी जारी की है, जिस पर उम्मीदवार अपने सुझाव दे सकते हैं।