Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE CTET: सीटेट दिसंबर एग्जाम एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 4 अक्टूबर से होगी ओपन, ctet.nic.in पर करें चेक

CBSE CTET: सीटेट दिसंबर एग्जाम एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 4 अक्टूबर से होगी ओपन, ctet.nic.in पर करें चेक

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 01, 2019 11:42 IST
How to Do CTET Application From Corrections 2019।- India TV Hindi
How to Do CTET Application From Corrections 2019।

CBSE CTET 2019 Application Correction: सीबीएसई (CBSE) सीटेट (CTET) दिसंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 30 सितंबर को खत्म हो चुका है। जो अभ्यर्थी सीबीएसई सीटेट एग्जाम के लिए आवेदन किए हुए हैं, उनको फार्म में सुधार के लिए विभाग करेक्शन विंडो 4 अक्टूबर को करेगी। 4 अक्टूबर को करेक्शन विडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म करेक्शन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है। सीबीएसई सीटेट एग्जाम 8 दिसंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल नोटिस की मानें तो फॉर्म करेक्शन विंडो 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक ओपन रहेगी। आपको बता दें कि सीबीएसई सीटेट एग्जाम एक वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है। पहला एग्जाम जुलाई, जबकि दूसरा एग्जाम दिंसबर में आयोजित किया जाता है। सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली नौकरियों में आवेदन के अर्ह होते हैं। सीटेट सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड होता है. एग्जाम पैटर्न से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से करें सीटेट दिंसबर एग्जाम में करेक्शन : How to Do CTET Application From Corrections 2019

  • सीटेट दिसंबर एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • सीटेट एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और एप्लिकेशन नंबर इंटर करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और एप्लिकेशन नंबर इंटर करने के बाद फॉर्म में करेक्शन करें।
  • सीबीएसई सीटेट फॉर्म में करेक्शन करने के बाद एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement