HBSE 10th Results 2020: हरियाणा बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है दरअसल हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10वीं की बची साइंस परीक्षा कराने का फैसला कर लिया है। परीक्षा होने के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में बची साइंस परीक्षा के लिए फॉर्म जारी कर दिया है। यह फाॅर्म उन स्टूडेंट्स की संख्या के बारे में पता लगाने के लिए किया गया कि कौन से स्टूडेंट्स 10वीं की लंबित साइंस की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। बोर्ड ऐसे छात्रों का पहले रिकार्ड तैयार कर रहा है। इसके बाद ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा। ऐसे में जो भी छात्र साइंस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर 15 जून, 2020 तक फॉर्म भर सकते हैं।