GPAT Answer Key 2020: जिन उम्मीदवारों को GPAT 2020 परीक्षा की 'आंसर की' का बेसब्री से इतंजार है ,उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही NTA GPAT 2020 की 'आंसर की' जल्द जारी कर देगा। GPAT 2020 फार्मेसी एंट्रेंस एग्जाम NTA(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) आयोजित कराता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'आंसर की' डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा में लगभग 50,747 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी।
GPAT 2020'आंसर की' ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक परीक्षा पोर्टल यानी gpat.nta.nic.in पर जाएं
- मुखपेज पर GPAT 'आंसर की 2020 के लिए सीधा लिंक ढूंढें
- आपको पोर्टल के लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा।
- अपने साथ उपलब्ध विवरण का उपयोग करके GPAT वेबसाइट पर लॉग ऑन करें
- स्क्रीन पर GPAT 2020 'आंसर की आजाएगी
- पीडीएफ फॉर्मेट में 'आंसर की डाउनलोड करें