नई दिल्ली: मानव संसाधन मंत्रालय ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि अब देश की टॉप मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। अभी तक ये परीक्षाएं सीबीएसई आयोजित करती थी। सरकार की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इन परिक्षाओं में JEE Main I, JEE Main II, NEET (UG), UGC (NET), CMAT और GPAT जैसी परीक्षा शामिल की जाती हैं। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अब जेईई मेन्स परीक्षा भी साल में दो बार होगी।
जेईई मेन-I के लिए 1 सिंतबर से 30 सितंबर 2018 तक रजिस्ट्रेशन चलेंगे। परीक्षा 6 से 20 जनवरी 2019 के बीच होगी। जबकि नीट 2019 के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018 के बीच रजिस्ट्रेशन चलेंगे। परीक्षा 5 मई 2019 को होगी। एनटीए सबसे पहले यूजीसी- नेट दिसंबर 2018 का आयोजन करेगी। यह परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित होगी।
ये है परीक्षाओं का शेड्यूल
UGC NET DEC 2018
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन - 1 से 30 सितंबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - 19 नवंबर 2018
परीक्षा तिथि- 9 से 23 दिसंबर 2018
रिजल्ट की तिथि - 10 जनवरी 2018
JEE Main I
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन - 1 से 30 सितंबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - 17 दिसंबर 2018
परीक्षा तिथि- 6 से 20 जनवरी, 2019
रिजल्ट की तिथि - 31 जनवरी 2019
JEE Main II
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन - 8 फरवरी से 7 मार्च, 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - 18 मार्च, 2019
परीक्षा तिथि- 6 से 20 अप्रैल, 2019
रिजल्ट की तिथि - 30 अप्रैल, 2019
CMAT और GPAT
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन - 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - 7 जनवरी, 2019
परीक्षा तिथि- 28 जनवरी, 2019
रिजल्ट की तिथि - 10 फरवरी, 2019
NEET UG
पेन व पेपर एग्जाम (सिंगल सेशन में)
रजिस्ट्रेशन - 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - 15 अप्रैल, 2019
परीक्षा तिथि- 5 मई 2019
रिजल्ट की तिथि - 5 जून, 2019