Gate Exam Pattern 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली की ओर से गेट परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। GATE परीक्षा पैटर्न 2020 में सभी जरुरी जानकारी शामिल है, जैसे कि प्रश्नों की कुल संख्या, वर्गों की संख्या, पूछे जाने वाले प्रकार के प्रश्न और एग्जाम मार्किंग स्कीम। गेट 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एग्जाम नोटिफिकेशन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitd.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
गेट 2020 एग्जाम पैटर्न
गेट परीक्षा 25 पेपर के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इन 25 में से किसी भी एक पेपर को चुन सकते हैं। गेट परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी और इसकी अवधि 3 घंटे होगी। गेट परीक्षा में कुल 65 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल MCQ और NAT (न्यूमेरिकल आंसर टाइप) फॉर्मेट में होंगे। परीक्षा के लिए अधिकतम मार्क्स 100 हैं। इसमें से सिर्फ MCQs सवालों के लिए ही निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। गलत उत्तर देने पर 1 अंक वाले सवाल पर 1/3 और 2 अंक वाले सवाल पर 2/3 अंक काट लिए जाएंगे।
गेट 2020 परीक्षा तिथि
गेट परीक्षा 2020 का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी को किया जाएगा। गेट परीक्षा फरवरी 2020 दो सेशन्स में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक चलेगा और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा और शाम 5.30 बजे समाप्त हो जाएगा।