DUET 2020 exam date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency,NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की DUET परीक्षा 2020 (DUET exam 2020) का शेड्यूल जारी कर दिया है। DUET 2020 परीक्षा 2 जून से शुरू होकर 9 जून 2020 तक चलेगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Delhi University Entrance Test, DUET)-2020 के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो जाएगी। इनके लिये एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध होगा। बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिये, दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला प्राप्त होता है।
पिछले साल DUET तीन चरणों में आयोजित की गई थी- सुबह, दोपहर और शाम को। यह परीक्षा 30 जून से शुरू होकर 5 जुलाई 2019 तक चली थी। DUET के लिये आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च को समाप्त हो जाएगी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और इसके लिये एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी हो जाएगा। इसका परिणाम 25 जून को जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार अपनी पसंद और सहूलियत के अनुसार एग्जाम सेंटर का चुनाव कर सकते हैं। पिछले साल यह परीक्षा देश के 18 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली(NCR), गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुम्बई, नागपुर, पटना, रांची, त्रिवेंद्रम और वाराणसी शामिल हैं।
NEET के अलावा, NTA द्वारा आयोजित सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित हैं। इसलिये OMR आधारित परीक्षा को CBT स्वरूप देने के लिये, एजेंसी ने इस साल टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर (TPCs) भी खोले हैं। ये टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर देशभर में खोले गए हैं। TPCs सेंटर हर शनिवार और रविवार को खुलेंगे. ये सुविधा उन उम्मीदवारों के लिये उपलब्ध होगी, जो 1 सितंबर 2019 से शुरू हो रही परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। अगर उम्मीदवार मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिये रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिये उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।