Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE CTET 2020 जुलाई परीक्षा का शेड्यूल जारी, कल से शुरू होंगे आवेदन

CBSE CTET 2020 जुलाई परीक्षा का शेड्यूल जारी, कल से शुरू होंगे आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सीटीईटी 2020 जुलाई सत्र के लिए शेड्यूल जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 23, 2020 11:37 IST
ctet July 2020 Exam Schedule Released by CBSE
ctet July 2020 Exam Schedule Released by CBSE

CTET July 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सीटीईटी 2020 जुलाई सत्र के लिए शेड्यूल जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी। सीबीएसई सीटीईटी 2020 जुलाई के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाना होगा। सीबीएसई सीटीईटी 2020 आवेदन पत्र के लिए एक सीधा लिंक यहां सक्रिय होने के बाद भी उपलब्ध कराया जाएगा​

उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 तक CBSE CTET जुलाई 2020 सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और शुल्क का भुगतान 27 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं। CBSE CTET 2020 में दो पेपर शामिल होंगे - पेपर I और II। पेपर I या II का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए CBSE CTET जुलाई 2020 का आवेदन शुल्क रु। जनरल / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 और रु। एसटी / एससी / के लिए 500 अलग उम्मीदवारों के लिए। दूसरी ओर, सामान्य I / OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को I और II दोनों का प्रयास करने के लिए रु। के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 1200 जबकि एसटी / एससी / अलग-अलग एबल्ड अभ्यर्थी दोनों पत्रों का प्रयास कर रुपये का भुगतान करना होगा। 600 सीबीएसई सीटीईटी आवेदन शुल्क के रूप में।

CBSE CTET जुलाई सत्र की परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित करेगा। परीक्षा 20 भाषाओं में 112 शहरों में एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement