कोरोना वायरस महामारी की मार और लॉकडाउन का असर विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। NEET परीक्षा के बाद लॉ स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली क्लैट परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट 2020 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020) को स्थगित करने का फैसला किया है। ये परीक्षा 10 मई 2020 को होने वाली थी। लेकिन नई घोषणा के मुताबिक अब CLAT 2020 परीक्षा का आयोजन 24 मई को दोपहर बाद 3 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होगा।
एग्जाम पैटर्न में हुए हैं बदलाव ?
अबकी बार एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले 200 से सवाल पूछे जाते थे जिसे घटाकर अब 150 कर दिया गया है। परीक्षा की अवधि वही दो घंटे रहेगी। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाता है यानी पेन-पेपर मोड में।
इसमें प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में सवाल 12वीं स्तर के पूछे जाएंगे।पीजी प्रोग्राम के लिए कुल 100 सवाल होंगे जिनके लिए 1-1 नंबर आवंटित होंगे और 25-25 नंबरों के 2 सब्जेक्टिव क्वेस्चन पूछे जाएंगे। यूजी और पीजी लेवल पर सभी गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी।