Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE Boards 2020: सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, अब 20 अंक का होगा ऑब्जेक्टिव

CBSE Boards 2020: सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, अब 20 अंक का होगा ऑब्जेक्टिव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इंटरमीडिएट परीक्षा में अगले वर्ष 2020 से बड़े बदलाव करने जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 23, 2019 13:44 IST
CBSE BOARDS 2020- India TV Hindi
CBSE BOARDS 2020

CBSE BOARDS 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इंटरमीडिएट परीक्षा में अगले वर्ष 2020 से बड़े बदलाव करने जा रहा है। इसमें बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं के सभी विषयों के प्रश्नपत्रों में दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की सख्या कम होगी। जबकि 20-20 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे। सीबीएसई की ओर से यह बदलाव वार्षिक परीक्षा-2020 से किए जाएंगे। 

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 20 ऑब्जेक्टिव, तीन अंकों के दो प्रश्न अति लघु उत्तरीय और चार अंकों के पांच लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे। छह अंक वाले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तीन होंगे, जबकि आठ अंकों के दीर्घ उत्तरीय दो प्रश्न होंगे। छात्रों से 80 अंकों के लिए 32 प्रश्न इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूछे जाएंगे। 

वहीं सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में छात्रों को एक-एक अंकों के 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, दो अंकों के छह प्रश्न, तीन अंकों के आठ लघु उत्तरीय प्रश्न एवं चार अंकों के छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। सीबीएसई के नगर समन्वयक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि 10वीं व 12वीं परीक्षा में 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। यह 20 अंकों के लिए होगा। यह बदलाव आगामी 2020 में होने वाली परीक्षा से प्रभावी हो जाएगा। 

सितंबर में जारी होगा बदला हुआ सैंपल पेपर

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि 10वीं व 12वीं परीक्षा-2020 के लिए कई बदलाव किए गए हैं। बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही। 12वीं के छात्र इसके लिए तैयार हो सकें, इसके लिए सितंबर तक बदले हुए 12वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। जिससे छात्र सभी विषयों के सैंपल पेपर को समझ सकें और उनके पैटर्न को जान सकें। 2020 की बोर्ड परीक्षा के तहत जो नए बदलाव हुए हैं, उसकी रूपरेखा में खुद को ढाल सकें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement