CBSE 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम 2020 जारी कर दी है। उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in से सभी विषयों के सैंपल पेपर्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर्स को हल करने का अभ्यास कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2020 से शुरू होने की उम्मीद है।
यहां क्लिक कर चेक करें Class 12 के सैंपल प्रश्न पत्र (SQP) और मार्किंग स्कीम (MS)
यहां क्लिक कर चेक करें, Class 10 के सैंपल प्रश्न पत्र (SQP) और मार्किंग स्कीम (MS)
CBSE सैंपल पेपर्स को कैसे डाउनलोड करें:
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज के शीर्ष पर दिए गए on परीक्षा ’टैब पर क्लिक करें
- पाठ्यक्रम / पाठ्यक्रम विकल्प पर क्लिक करें।
- एक नया पेज दिखाई देगा
- शीर्ष पर दिए गए on नमूना प्रश्न पत्र ’टैब पर क्लिक करें
- कक्षा 10 या 12 लिंक चुने
- विषयों की सूची वाला एक नया पेज दिखाई देगा
- आप जिस विषय के लिए सैंपल प्रश्न पत्र चाहते हैं, उस पर क्लिक करे
- पीडीएफ फाइल खुल जाएगी
- डाउनलोड कर लें।
बता दें कि पिछले तीन सालों में, CBSE परीक्षा शुरू होने से लगभग 50 दिन पहले डेट शीट जारी कर रहा है। 2017 और 2018 में, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2 या 3 मार्च से शुरू हुई थीं, तब डेटशीट 10 जनवरी के आसपास जारी की गई थी. इस ट्रेंड को मार्च 2019 की परीक्षाओं के लिए भी बनाए रखा गया था। पिछले साल CBSE ने मार्च की बजाय 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू की। लगभग 50 दिनों के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने 23 दिसंबर, 2018 को डेट शीट जारी की थी। इस मुताबिक, माना जा रहा है कि बोर्ड इस साल के लिए डेटशीट क्रिस्मस के आस-पास जारी करेगा। क्योंकि संभावना है कि पेपर 18 फरवरी 2020 से शुरू हो. सभी छात्रों और अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in चेक करने की सलाह दी जाती है।