नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 9वीं और 11वीं कक्षा के सेलेबस में बड़ा बदलाव किया है। इसी कड़ी में CBSE ने अब कक्षा 9वीं और 10वीं में 9 सब्जेक्ट पढ़ने का विकल्प छात्रों को दिया है। इसमें से 5 विषय अनिवार्य होंगे, जबकि छठा विषय स्कील सब्जेक्ट, 7वां विषय तीसरी भाषा होगा। इसके अलावा 8वें और 9वें विषय के रुप में छात्र-छात्राएं आर्ट एजुकेशन/हेल्थ/फिजिकल एजुकेशन/वर्क एक्सपीरियंस को विषय के तौर पर चुन सकेंगे।
बता दें कि 5 अनिवार्य विषयों में इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, सोशल साइंस और साइंस के अलावा बच्चे 4 अन्य विषय ले सकते हैं। छात्रों की आसानी के लिए इन सब्जेक्ट्स को ग्रुप में बांट दिया गया है, ताकि छात्रों को सब्जेक्ट चुनने में दुविधा ना हो। इन ग्रुप में मेन सब्जेक्ट, ऑप्शनल सब्जेक्ट और लैंग्वेज सब्जेक्ट शामिल होंगे। छात्र अपने मन मुताबिक इन ग्रुप्स में किसी एक को चुन सकेंगे।
अगर कोई छात्र किन्हीं 3 मेन सब्जेक्ट ( साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस) में से किसी एक सब्जेक्ट में फेल हो जाता है और किसी स्किल सब्जेक्ट में पास हो जाता है तो मेन सब्जेक्ट के नंबर को स्किल सब्जेक्ट के नंबर से बदल दिया जाएगा और इसी के अनुसार 10वीं क्लास का बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसी प्रकार अगर छात्र 5 मेन सब्जेक्ट में किसी लैंग्वेेज पेपर में फेल हो जाता है और ऑप्शनल लैंग्वेज सब्जेक्ट में पास हो जाता है तो छात्र का स्कोर रिजल्ट दूसरे लैंग्वेज सब्जेक्ट से बदल दिया जाएगा।