Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE CTET 2019 की तारीख घोषित, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

CBSE CTET 2019 की तारीख घोषित, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

CTET 2019 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल होने वाले CTET Exam Date की घोषणा कर दी है। सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2019 का आयोजन इस बार 7 जुलाई को किया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 10, 2019 16:15 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

CTET 2019 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल होने वाले CTET Exam Date की घोषणा कर दी है। सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2019 का आयोजन इस बार 7 जुलाई को किया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। ये जानकारी CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की ऑफिशयल वेबसाइट पर ctet.nic.in पर दी गई है। साथ ही CTET 2018 Exam में सफल होने वाले आवेदकों की मार्कशीट से जुड़ी अहम नोटिफिकेशन भी जारी की गई है।

बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। फिलहाल दिसंबर 2019 में होने वाले सीटेट परीक्षा की डेट फाइनल नहीं की गई हैं।

सीटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आवेदकों के 60 फीसदी अंक आने जरूरी हैं। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक लाना जरूरी है।  सीटेट उत्तीर्ण करके ही केन्द्र सरकार की ओर से शिक्षक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी में उत्तीर्ण करके आवेदक पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकता है।

सीटेट 2018 की मार्कशीट से जुड़ी अहम नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है जिसके अनुसार सीटेट 2018 परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मार्कशीट डिजिटल रूप में मिलेगी और उनके डिजिलॉकर में जमा कर दी जाएगी। जिनके डिजिलॉकर नहीं बने हैं उनके डिजिलॉकर बना कर उसके लॉगिन की डीटेल उन्हे रजिस्टर्ड मोबाइल पर दे दी जाएगी। डिजिटल रूप से भेजे गए इस सर्टिफिकेट की भी वही मान्यता होगी जो फिजिकल सर्टिफिकेट की होती है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement