नई दिल्ली: सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाला दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि 31 मार्च के बाद ही परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का यह कदम ऐसे वक्त में उठाया जब मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (HRD) द्वारा सीबीएसई को परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया गया। बता दें कि देश में बुधवार को देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 150 के पास पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम 5.15 बजे तक देश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 151 दर्ज किया गया है जिनमें 126 भारतीय नागरिक हैं और 25 विदेशी नागरिक। हालांकि इन 151 भारतीय मामलों में 14 मामले ऐसे भी हैं जो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। लेकिन इनमें 3 लोग ऐसे भी हैं जिनकी मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं जहां पर अभी तक 42 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, महाराष्ट्र के 42 मामलों में 39 भारतीय नागरिक हैं और 3 विदेशी नागरिक। महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर केरल का है जहां पर अबतक कुल 27 मामले सामने आए हैं जिनमें 25 भारतीय और 2 विदेशी नागरिक हैं।
तीसरे नंबर पर 17 मामलों के साथ हरियाणा है, लेकिन हरियाणा के 17 मामलों में सिर्फ 3 भारतीय हैं और बाकी 14 विदेशी नागरिक। हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है जहां पर अबतक 16 मामले सामने आए हैं। इसके बाद 11 मामलों के साथ कर्नाटक और फिर 10 मामलों के साथ दिल्ली है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
बुधवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार दोपहर 3.30 बजे के करीब दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 2.01 लाख दर्ज की गई है। हालांकि, इस आंकड़े में 82813 मामले ऐसे भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन आंकड़े में 8010 मामले ऐसे भी हैं जिनको इस जानलेवा वायरस की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। अभी भी दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.09 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं।
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कहर चीन में ढाया है जहां पर अभी तक इस वायरस ने कुल 80894 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है, हालांकि इस आंकड़े में चीन के वो 69614 लोग भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं। चीन में इस वायरस की वजह से अभी तक 3237 लोगों की मौत हुई है। चीन के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही इटली में फैलाई है जहां पर अभी तक 31506 लोग इसकी गिरफ्त में आए हैं और 2503 की मौत हो चुकी है, इटली में इस वायरस से 2941 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।
चीन और इटली के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही ईरान में फैलाई है, जहां पर अभी तक वायरस के लिए कुल 16169 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें 988 की मौत हो चुकी है, हालांकि ईरान में 5389 लोग रिकवर भी हुए हैं। इनके अलावा स्पेन, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में भी इस वायरस की गिरफ्त में हजारों लोग आ चुके हैं।