Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 28 और 29 फरवरी को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं की रद्द

CBSE ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 28 और 29 फरवरी को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं की रद्द

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हिंसा को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार 28 फरवरी और शनिवार 29 फरवरी के दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 27, 2020 16:30 IST
CBSE cancels 10th and 12th board examinations on 28 and 29...- India TV Hindi
Image Source : FILE CBSE cancels 10th and 12th board examinations on 28 and 29 February in North-East Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्‍तर-पूर्वी इलाके में हिंसा को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार 28 फरवरी और शनिवार 29 फरवरी के दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। CBSE ने इसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी करके दी है।  28 फरवरी को 10वीं का एलीमेंट्री बुक- k और एकाउंटेंसी पेपर और 12वीं कक्षा का उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, नेशनल कैडेट कोर, उर्दू कोर, संस्कृत कोर , इंजीनियरिंग साइंस ,फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन्स , एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन, डिज़ाइन, सेल्समैनशिप पेपर को टाला गया है।

29 फरवरी को 10वीं कक्षा का हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी और 12वीं कक्षा का इंजीनियरिंग ग्राफ़िक्स ,लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन हिंदी टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन इंग्लिश ,लाइब्रेरी सिस्टम एंड रिसोर्स मैनेजमेंट, कैपिटल मार्किट ऑपरेशन, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, फैशन स्टडीज, प्रिंटेड टेक्सटाइल के पेपर होने थे जिन्हे दिल्ली हिंसा के चलते स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले दिल्ली के उत्‍तर-पूर्वी इलाके में हिंसा को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 26 फरवरी और 27 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

  • 26 फरवरी की परीक्षाएं : क्लास 10- 101- इंग्लिश कम्यूनिकेट‍िव, क्लास 12- 796- वेब एप्लीकेशन (ओल्ड), 803 वेब एप्लीकेशन (न्यू), 821- मीडिया
  • 27 फरवरी की परीक्षाएं : क्लास 12- 001 इंग्ल‍िश इलेक्ट‍िव, 101 इंग्ल‍िश इलेक्टिव सी, 301 इंग्ल‍िश कोर

देश के शेष भागों और विदेश में स्थ‍ित केंद्रों सहित दिल्ली के अन्य भागों में परीक्षाएं निर्धारित तिथ‍ियों पर ही आयोजित होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement