नई दिल्ली। सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जो हिंसा के चलते दिल्ली के दूसरे हिस्सों में मौजूद स्कूलों में परीक्षा नहीं दे सके। सीबीएसई परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्रों के लिए अलग से परीक्षाएं आयोजित करेगी। साथ ही साथ CBSE ने स्कूलों से 10वीं और 12वीं के उन छात्रों की लिस्ट मांगी है , जो दिल्ली हिंसा के चलते परीक्षा नही दे पाएं हैं।
इससे पहले दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हिंसा को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 26 फरवरी और 27 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।
- 26 फरवरी की परीक्षाएं : क्लास 10- 101- इंग्लिश कम्यूनिकेटिव, क्लास 12- 796- वेब एप्लीकेशन (ओल्ड), 803 वेब एप्लीकेशन (न्यू), 821- मीडिया
- 27 फरवरी की परीक्षाएं : क्लास 12- 001 इंग्लिश इलेक्टिव, 101 इंग्लिश इलेक्टिव सी, 301 इंग्लिश कोर
देश के शेष भागों और विदेश में स्थित केंद्रों सहित दिल्ली के अन्य भागों में परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की गई हैं।