CBSE BOARD 2020: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। ऐसे में स्टूडेंट्स का सारा ध्यान पढ़ाई में लगा हुआ है। स्टूडेंट्स को इस खबर पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये उनके लिए बहुत काम की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसकी जानकारी सीबीएसई ने सर्कुलर जारी करके दी है।
सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार छात्रों को बोर्ड परीक्षा में केवल ब्लू पेन से ही प्रश्नों के उत्तर लिखने का निर्देश दिया गया है। पहले ब्लू (नीला) और ब्लैक (काला) दोनों ही तरह के पेन का इस्तेमाल उत्तर लिखने के लिए किया जाता था, लेकिन इस बार होने जा रही परीक्षा में यह नियम बदल दिया गया है। इस बार केवल नीले पेन से ही उत्तर लिखना अनिवार्य किया गया है। इसकी जानकारी बोर्ड ने एडमिट कार्ड में भी दी है।