नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE Board) की 12वीं की इतिहास की परीक्षा उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Northeast Delhi) के इलाकों में हालात सामान्य होने के बाद आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मंगलवार को सीबीएसई 12वीं का इतिहास का पेपर देने बच्चे पहुंचे। आज 98.33% फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें परीक्षा में अधिकतर प्राइवेट छात्र अनुपस्थित रहे । दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में हुई हिंसा के कारण सीबाएसई बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी थी।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 12वीं और 10वीं परीक्षा के लिए 2888 छात्रों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें से, 2837 अभ्यार्थी 2 मार्च को हुई परीक्षा में उपस्थित हुए ,वहीं सोमवार की परीक्षा में 51 छात्र अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 2 मार्च को हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई थी।