CBSE BOARD 10TH DATESHEET: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत एक साथ होगी। इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी । इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 2020 परीक्षा का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है 15 फरवरी को दसवीं कक्षा के वोकेशनल विषयों का एग्जाम है। वहीं कोर विषयों की पहली परीक्षा 26 फरवरी को इंगलिश विषय की होगी। वहीं कोर विषय का अंतिम पेपर 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान का होगा। वहीं 20 मार्च को अंतिम पेपर इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लिकेशंस का होगा।
10वीं बोर्ड की कुल 77 विषयों की परीक्षाएं होंगी। इनमें कौशल आधारित समेत भाषाओं व प्रमुख विषय भी शामिल हैं। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा के दिन सुबह 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्रों में आने की हिदायत दी है। सुबह 10 से 10.15 बजे के दौरान उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों को दी जाएंगी। इसके बाद 10.15 बजे प्रश्नपत्रों को दिया जाएगा। 10.30 बजे से छात्रों को परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं में लिखने की अनुमति होगी।
CBSE Board Date Sheet 2020 Class 10
तारीख
विषय
15 फरवरी 2020
फूड प्रॉडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस और मीडिया
17 फरवरी 2020
होम साइंस
22 फरवरी 2020
फ्रेंच, जर्मन और जापानी
24 फरवरी 2020
पंजाबी, उर्दू कोर्स-ए
26 फरवरी 2020
इंगलिश
28 फरवरी 2020
एलिमेंट्री बुक
29 फरवरी 2020
हिंदी कोर्स-ए और बी
2 मार्च 2020
हिंदुस्तानी म्यूजिक
4 मार्च 2020
साइंस थ्योरी और साइंस प्रैक्टिकल
6 मार्च 2020
एलिमेंट्री ऑफ बिजनस
7 मार्च 2020
संस्कृत
12 मार्च 2020
मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक
14 मार्च 2020
पेंटिंग
18 मार्च 2020
सामाजिक विज्ञान
20 मार्च 2020
कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस
जो छात्र इस बार बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं उन्हें लगातार सीबीएसई की वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है क्योंकि डेटशीट जारी करने के बाद अब छात्रों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे। इनकी जानकारी सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। बता दे की बोर्ड की ओर से लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लगाये गये थे। साल 2019 में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 31 लाख 14 हजार 821 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से करीब 18 लाख छात्र और 13 लाख छात्राएं शामिल थीं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्शन