CBSE Board Exam Datesheet 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल (CBSE Exam Schedule) जारी कर दिया है। यह परीक्षा शेड्यूल कक्षा 10वीं के उन पेपरों के लिए है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही कक्षा 12वीं के शेष विषयों के लिए भी परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट के माध्यम से दी
देखें नई डेटशीट
10वीं के पेपर (सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होंगे)
1. हिंदी कोर्स ए : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 002
2. हिंदी कोर्स बी : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 085
3. इंग्लिश कम्युनिकेशन : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 101
4. इंग्लिश लेंग्वेज एंड लिटरेचर : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 184
5. साइंस : 2 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 086
साइंस विदआउट प्रैक्टिकल, सब्जेक्ट को--090
6. सोशल साइंस : 1 जुलाई से 10:30 से 01:30 विषय कोड -87
12वीं के पेपर (देशभर में)
1. बिजनेस स्टडीज
2. ज्यॉग्राफी
3. हिंदी, इलेक्टिव : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 002
4. हिंदी कोर : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 302
5. होम साइंस : 01 जुलाई सुबह 10:30 से 01:30 बजे, कोड- 064
6. सोशियोलॉजी
7. कंप्यूटर साइंस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 283
8. कंप्यूटर साइंस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 083
9. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 265
10. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 065
11. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 802
12. बायो टेक्नोलॉजी :
12वीं के पेपर (उत्तर-पूर्वी दिल्ली में)
1. इंग्लिश इलेक्टिव-एन
2. इंग्लिश इलेक्टिव-सी
3. इंग्लिश कोर
4. मैथमैटिक्स
5. इकोनॉमिक्स
6. बायोलॉजी
7. पॉलिटिकल साइंस
8. हिस्ट्री
9. फिजिक्स : 3 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 042
10. अकाउंटेंसी
11. केमिस्ट्री
छात्रों को परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। परीक्षा के दौरान अपने मुंह और नाक को मास्क अथवा किसी कपड़े से ढकना होगा। साथ ही एक ट्रांसपेरेंट बोतल में हैंड सैनिटाइजर भी साथ लाना होगा। सीबीएसई ने कहा "उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों हेतु दसवीं की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। एक जुलाई को सुबह 10:30 बजे से सोशल साइंस की परीक्षा होगी। दो जुलाई को विज्ञान थ्योरी की परीक्षा होगी और बिना प्रैक्टिकल के विज्ञान की परीक्षा होगी। 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी तथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षाएं ली जाएंगी।"
एक जुलाई को ही राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 12वीं की होम साइंस, दो जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर की परीक्षा ली जाएगी। सात जुलाई को 12वीं कक्षा के लिए इनफॉर्मेटिव कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर पर होंगी। नौ जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर 12वीं की बिजनेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायोटेक्नोलॉजी और 11 जुलाई को ज्योग्राफी की परीक्षा तय की गई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बारहवीं की भी कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें तीन जुलाई को फिजिक्स, चार जुलाई को अकाउंटेंसी, छह जुलाई को केमिस्ट्री, आठ जुलाई को इंग्लिश इलेक्टिव एन, इंग्लिश इलेक्टिव सी और इंग्लिश कोर की परीक्षाएं शामिल हैं।
10वीं एवं 12वीं की की शेष रह गई परीक्षाओं की डेट शीट जारी करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "प्रिय विद्यार्थियों, आप सभी से 10वीं एवं 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
हालाँकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा डेट शीट 16 मई 2020 को शाम 5 बजे जारी की जानी थी परन्तु अंतिम क्षणों में निशंक ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) को हो गई है।
आपको स्मरण दिलादें कि कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के उपायों और सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते 18 मार्च 2020 को सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि लॉकडाउन के बाद कक्षा 12 वीं के केवल 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।