Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Bihar board Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा डमी एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Bihar board Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा डमी एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर 2020 के परीक्षाथियों को त्रुटि सुधार का मौका देने के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 01, 2019 13:37 IST
BSEB Bihar Board 10th, 12th Dummy Admit Card 2019 Released
BSEB Bihar Board 10th, 12th Dummy Admit Card 2019 Released

Bihar board Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर 2020 के परीक्षाथियों को त्रुटि सुधार का मौका देने के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार मैट्रिक के लिए वेबसाट www.biharboard.online और इंटरमीडिएट के लिए वेबसाईट bsebinteredu.in से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दौरान स्कूल प्रशासन और परीक्षार्थी खुद डमी एडमिट कार्ड की जांच कर पाएंगे। इन एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम या फिर पैरेंट्स के नाम में गलती होने पर उसका सुधार किया जाएगा। 

इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्कूल प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से डमी एडमिट कार्ड को डाऊनलोड कर त्रुटि की जांच करेंगे। वही छत्रों को मैसेज से बार्ड डमी एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की जानकारी दे रहा है। बोर्ड का लिंक डमी एडमिट कार्ड के लिए 24 सितंबर तक खुला रहेगा।

इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा अपने विद्यार्थि यों के ऑनलाइन भरे कये रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म के आधार पर इन विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड समिति के वेबसाईट पर दिनांक 19.09.2019 से 26.09.2019 तक मिलान करने एवं आवश्यकतानुसार उसमें त्रुटि सुधार करने हेतु अपलोड रहेगा।

Dummy Admit Card में ऑनलाइन त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर मैट्रिक के लिए हेल्पलाईन नं0-0612-2232074, 2232257, 2232239, तथा इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाईन नं0-0612-2230039, 2235616 पर सम्पर्क कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है। 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement