BSEB Bihar Board 10th 12th 2020 dummy admit cards:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार बीएसईबी 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10 वीं 2020 परीक्षा डमी एडमिट कार्ड biharboard.online पर उपलब्ध है जबकि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या 12 वीं परीक्षा 2020 के लिए डमी एडमिट कार्ड bsebinteredu.in पर उपलब्ध है। इसके लिए बोर्ड ने 14 नवंबर से 20 नवंबर तक का समय दिया है। परीक्षार्थी अ़ॉनलाइन आपना डमी एडमिट कार्ड सुधार कर सकते हैं।
How TO Download BSEB Class 10th 12th Dummy Admit Card 2019: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं दूसरा डमी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले छात्र बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होपमेज पर ही BSEB 10th 12th Second Dummy Admit Card 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा, जहां पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- आगे की जरूरत के लिए छात्र एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
बोर्ड ने दिया हेल्प लाइन नंबर
सुधार के तौर पर छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, कोटि, लिंग, विषय, जन्मतिथि, फोटो और हस्ताक्षर आदि का किया जा सकेगा। इन तमाम जानकारी का मिलान स्कूल-कॉलेज सभी विद्यार्थियों से कराएंगे। किसी तरह की दिक्कते ना हो, इसके लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इंटर के लिए 612-2230039, 2235616 नंबर और मैट्रिक के लिए 612-2232074, 2232257 नंबर दिया गया है।