BSEB Sent Up Exam 2019 Schedule: बिहार बोर्ड ने इस साल आयोजित होने वाली मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट को आप बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
BSEB 10th Time Table 2019 के मुताबिक मैट्रिक कक्षा की परीक्षाएं 7 नवंबर 2019 से शुरू हो रही हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा मोर्निंग सेशन में 7 नवंबर को पहला पेपर इंगलिश और ईवनिंग सेशन में सामाजिक विज्ञान का आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 8 नवंबर को पहली शिफ्ट में सामान्य गणित और दूसरी शिफ्ट में सेकंड लैंगवेज का एग्जाम होगा। वहीं 9 नवंबर को एक ही शिफ्ट में मातृभाषा का पेपर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 10 नवंबर को मोर्निंग सेशन में सामान्य विज्ञान और ईवनिंग सेशन में इलेक्टिव विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक सेशन में पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा लेकिन सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर के लिए 2.45 घंटे का समय दिया जाएगा। मोर्निंग सेशन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और वहीं दूसरा सेशन दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंको का होगा जिसमें 50 अंक मल्टीपल चॉइस और 50 अंक डिसक्रिप्टिव सवालों के होंगे। इससे पहले बिहार बोर्ड ने बारहवीं सेंटअप परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। इसके मुताबिक 18 अक्टूबर से बारहवीं कक्षा के एग्जाम शुरू हो चुके हैं।