Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. AFCAT 2018 (Air Force Common Admission Test) :ऑनलाइन आवेदन शुरू, www.careerairforce.nic.in पर जाकर भरें फॉर्म

AFCAT 2018 (Air Force Common Admission Test) :ऑनलाइन आवेदन शुरू, www.careerairforce.nic.in पर जाकर भरें फॉर्म

एअर फोर्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट careerairforce.nic.in पर करें लॉग इन.

Written by: India TV News Desk
Updated on: January 06, 2018 14:14 IST
AFCAT 2018- India TV Hindi
file photo

भारतिय वायु सेना (Indian Air Force) ने AFCAT 2018 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यार्थी एयर फोर्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर ग्राउंड ड्यूटी और गैर तकनीकी शाखाओं में स्थायी आयोग और फलाइंग ब्रांच के कोर्स के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। NCC की स्पेशल स्कीम और अंतरिक्ष विज्ञान के लिए भी फ्लाइंग  ब्रांच में PC/SSC के ग्रांट के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

जरूरी तारीखें- 

AFCAT 2018 के लिए भारतिय वायु सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2017 से शुरु हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2018 है। सभी अभ्यार्थी 14 जनवरी से पहले तक AFCAT 2018 का फोर्म भर सकते हैं। careerairforce.nic.in पर जाकर भरें फॉर्म।
ऐसे करें आवेदन-
1. सबसे पहले एअर फोर्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट careerairforce.nic.in या afcat.cdac.in. पर जाएं।
2. Candidate Login के ऑपशन को चुनें।
3. इस सेक्शन में फील्ड को चुनें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

आयुसीमा- 
1. फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। 02 जनवरी 1995 से लेकर 01 जनवरी 1999 के बीच जन्मे लोग ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए। 02 जनवरी 1993 से लेकर 01 जनवरी 1999 के बीच जन्मे लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ब्रांच- 
Air Force Common Admission Test 2018 के तहत तीन श्रेणियों में एडमिशन होगा-
1. AFCAT Entry (AFCAT प्रवेश) – फ्लाइंग ब्रांच (Course Number 205/19F/SSC/M & W), ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच (Course Number 204/19T/PC/M and 204/19T/SSC/M & W) और ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल ब्रांच (204/19G/PC/M)
2. NCC Special Entry (एनसीसी विशेष प्रवेश) – फ्लाइंग ब्रांच (Code Number 205/19F/PC/M और 205/19F/SSC/M & W)
3. Meteorology Branch (अंतरिक्ष-विज्ञान शाखा) - ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल ब्रांच

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement