Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में CM योगी बोले- एक औरंगजेब ने देश को लूटा, झारखंड को मंत्री आलमगीर ने लूटा

झारखंड में CM योगी बोले- एक औरंगजेब ने देश को लूटा, झारखंड को मंत्री आलमगीर ने लूटा

झारखंड के कोडरमा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई योजना लागू नहीं की।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 05, 2024 13:22 IST
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी। उससे पहले कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्च (JMM) के नेतृत्व वाला गठबंधन और उसके मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड के लोगों को लूटा है। सीएम योगी ने दावा किया कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई योजना लागू नहीं की।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, "अकेले कोडरमा से एक नहीं चार-चार महानुभावों ने अपना बलिदान देकर इस देश को ब्रिटिश हुकूमत से मुक्त करने के लिए अपना योगदान दिया था, लेकिन आज झारखंड में क्या हो रहा है। एक आलमगीर आलम थे औरंगजेब। पहले औरंगजेब ने देश को लूटा था, देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था और दूसरा झारखंड मुक्ति मोर्चा का भी एक मंत्री आलमगीर थे, जिसके घरों में नोटों की गाड़ियां मिलीं, लूट का इससे घटिया स्तर और कोई नहीं हो सकता है।

कांग्रेस ने गरीबों के लिए ईमानदारी से कोई योजना नहीं चलाई

उन्होंने कहा, "ये चुनाव उसी विकास के नाम पर जिन लोगों ने आपको छला है उसको जवाब देने का एक अवसर भी है। जहां कहीं भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं उन्होंने विकास का एक मॉडल दिया, उन्होंने विरासत का सम्मान किया। 1947 में देश आजाद हुआ था, कांग्रेस को देश की जनता ने शासन का अवसर दिया था। एक लंबे समय तक कांग्रेस ने शासन किया था, लेकिन क्या कभी गरीबों के लिए ईमानदारी से कोई योजना चलाई।"

सीएम योगी ने आगे कहा, "मोदी जी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तब मीडिया ने उनसे पूछा था कि आपका एजेंडा क्या होगा, तो मोदी जी ने एक लाइन में कहा था- "सबका साथ, सबका विकास"। जाति, मत और मजहब के आधार पर नहीं, क्षेत्र और भाषा के आधार पर नहीं, बल्कि हर गांव, हर नगर, गरीब, नौजवान, महिलाएं सबका विकास होगा।" 

"पाकिस्तान में भारत का नाम सुनकर ही कपकपी शुरू हो जाती है" 

उन्होंने कहा, "देश की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं होगा। कांग्रेस की सरकारें थीं तब चीन हमारे अंदर घुसता था, आज चीन की सेना पीछे हट रही है और हमारी सेना वहां गश्त कर रही है। पाकिस्तान में तो भारत का नाम सुनकर ही कपकपी शुरू हो जाती है। पाकिस्तान की जब कही सुनवाई नहीं होती है, तो UN में कहता है उसको सपने आते हैं, भारत हम पर कभी भी हमला कर देगा, हमारी रक्षा करो जान बचाओ।"

ये भी पढ़ें- 

 चेतावनी के बाद उद्धव ठाकरे ने बागियों पर की कार्रवाई, 5 नेताओं को किया सस्पेंड

मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर पर मचा बवाल, बताया गया 'अखंड भारत' का वास्तविक संस्थापक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement