Monday, September 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त, हटिया और गोड्डा एक्सप्रेस रद्द

झारखंड में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त, हटिया और गोड्डा एक्सप्रेस रद्द

इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से टाटानगर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: September 30, 2024 19:12 IST
 Jharkhand Train Derailed- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV झारखंड में बेपटरी हुई ट्रेन

झारखंड के सरायकेला जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसकी वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों के बेपटरी होने के कई मामले सामने आए हैं। 

यह रेल हादसा झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल में हुआ। चांडिल स्टेशन के पास सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब तेज आवाज के साथ मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से टाटानगर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। 

टाटा नगर स्टेशन पर हेल्प डेस्क

ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से टाटा नगर स्टेशन पर सैकड़ों रेल यात्री इंतजार में बैठे हैं। इस हादसे के बाद रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर रेलमंडल ने टाटा नगर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क बनाया है। फिलहाल हादसे वाली जगह पर रेलवे का अधिकारी पहुंचकर मालगाड़ी के बेपटरी हुए डब्बे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

वृंदावन में भी बेपटरी हुई थी रेलगाड़ी

उत्तर प्रदेश में वृंदावन रोड स्टेशन के पास 18 सितंबर, 2024 को कोयले से लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और तीन रेल मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया था। दुर्घटना के कारण दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई रूट पर दर्जनों एक्सप्रेस, मेल तथा वंदे भारत ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और उनके मार्गों में परिवर्तन करना पड़ा। शुरुआती जांच में सामने आया कि मालगाड़ी के खराब रखरखाव के कारण यह दुर्घटना घटी थी। रेलवे के छह वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त जांच रिपोर्ट में बताया गया था “यह दुर्घटना डिब्बों के अंडर गियर के खराब रखरखाव के कारण हुई। डिब्बों से कई हिस्से टूटे हुए पाए गए थे।” रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार “संयुक्त जांच में पाया गया कि ‘कैरिएज एंड वैगन’ (सीएंडडब्ल्यू) मैकेनिकल विभाग दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है।”

(अनामिका गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

ED ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर दर्ज किया केस, जानें क्या हैं आरोप

VIDEO: कैथल में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता को दी धमकी, 'औकात में रहकर लड़ो चुनाव, वरना'

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement