
पलामू/हजारीबाग: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार तड़के छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही एक बस अचानक पलट गई। इस हादसे में कम से कम 24 यात्री घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। ये हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिहरगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस सड़क पर बने एक डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद ये हादसा हुआ। ये बस छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से बिहार के आरा जा रही थी।
बस में सवार थे 60 यात्री
हादसे को लेकर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल छह यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि शेष लोगों का हरिहरगंज में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है। आगे उन्होंने बताया कि ये बस ‘स्लीपर कोच’ की थी, जिसमें यात्रियों के सोने की व्यवस्था थी और उसमें करीब 60 यात्री सवार थे। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बस का चालक मौके से फरार हो गया है।
महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा
वहीं हजारीबाग जिले में हुए एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चट्टी घाटी के पास सुबह 6:30 बजे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि अचानक सामने आई मोटरसाइकिल से बचने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे कार खड़े ट्रक से टकरा गई। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
शर्मनाक: 24 साल के युवक ने 80 साल की बुजुर्ग महिला से किया रेप, सुनकर सन्न रह गए लोग