Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग आज, सीएम हेमंत सोरेन-बाबू लाल मरांडी समेत ये दिग्गज चुनाव मैदान में

झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग आज, सीएम हेमंत सोरेन-बाबू लाल मरांडी समेत ये दिग्गज चुनाव मैदान में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी बूथों के लिए मतदान कर्मियों को शांतिपूर्वक भेज दिया गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 20, 2024 0:00 IST
सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी- India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी

रांचीः झारखंड में बुधवार को चुनावी लड़ाई के दूसरे और अंतिम दौर के लिए मंच तैयार है। 38 सीटों पर चुनाव सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन झारखंड में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेगा तो बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सरकार बनाने की कोशिश करेगा। अंतिम चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) के अलावा 500 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।  

 बाबूलाल मरांडी और स्पीकर रवींद्र नाथ महतो भी चुनावी मैदान में

सीएम सोरेन और उनकी पत्नी के अलावा, इस दौर के उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से राज्य भाजपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (जेएमएम) और भाजपा सहयोगी आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो भी शामिल हैं।

शाम पांच तक होगी वोटिंग

जानकारी के अनुसार, बुधवार को 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा। बुधवार को 60.79 लाख महिलाओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। कुल मिलाकर 528 उम्मीदवार - 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर- मैदान में हैं। अंतिम दौर में जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से अठारह संथाल परगना क्षेत्र में हैं, जिसमें छह जिले - गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं।

बीजेपी-जेएमएम ने उठाए ये मुद्दे

झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा ने हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का वादा करके मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार ने कहा कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी बूथ के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 90 मामले दर्ज किए गए। 

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement