Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड के धनबाद में कंपनी समर्थकों और रैयतों के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी में कई लोग हुए घायल

झारखंड के धनबाद में कंपनी समर्थकों और रैयतों के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी में कई लोग हुए घायल

झारखंड के धनबाद जिले के मधुबन में रैयतों और आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें फायरिंग और बमबाजी हुई। इस घटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 10, 2025 9:08 IST, Updated : Jan 10, 2025 9:08 IST
Dhanbad News,Jharkhand News, Dhanbad Clash, Dhanbad Clash News
Image Source : INDIA TV धनबाद में 2 गुटों में हिंसक झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार को 2 गुटों के बीच झड़प के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया। बता दें कि धनबाद के मधुबन में रैयतों और एक आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में जमकर फायरिंग और बमबाजी की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि झड़प के सिलसिले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के बाबूडीह इलाके में एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बनाई जा रही चहारदीवारी को लेकर यह झड़प हुई।

दीवार का निर्माण शुरू करने पर शुरू हुआ बवाल

धनबाद का मधुबन इलाका उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया जब एक आउटसोर्सिंग कंपनी के परिसर में रैयत और कंपनी समर्थक आपस में भिड़ गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जैसे ही कंपनी ने दीवार का निर्माण शुरू किया कथित तौर पर अपनी जमीन गंवाने वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया और कंपनी द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के बदले में मुआवजे और नौकरी की मांग करने लगे। एक अन्य गुट ने आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में प्रदर्शनकारी गुट के साथ झड़प की और पत्थरबाजी करने के साथ गोलियां चलाईं। कई मोटरसाइकिल में आग भी लगा दी गई।’

बाघमारा के SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल

दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प में दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी हुई और कई घंटों तक इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थकों और रैयतों के बीच हुई फायरिंग और बमबाजी में बाघमारा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) पुरुषोत्तम कुमार सिंह समेत कई लोग घायल हो गए। रैयतों का कहना है कि कंपनी ने उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा नहीं किया है। आउटसोर्सिंग कंपनी मैनेजमेंट द्वारा काम शुरू करने के विरोध में रैयतों ने जमकर बवाल काटा तो मामला शांत कराने पहुंचे.बाघमारा के SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह समेत करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए।

घायल पुलिस अधिकारी को दुर्गापुर किया गया रेफर

हमले में माथे पर चोट लगने से बुरी तरफ घायल SDPO को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी के घायल होने के बाद दोनों गुटों के सदस्य मौके से भाग गए।प्रशासन ने दावा कि है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पर हमले के बाद प्रशासन जहां अपराधियों पर कड़े एक्शन की बात कह रहा है तो इलाके के जनप्रतिनिधि इस वारदात को बेलगाम कोल माफियाओं की करतूत करार दे रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement