Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड चुनाव में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं, चुनाव आयोग ने बताया चौंकाने वाला आंकड़ा

झारखंड चुनाव में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं, चुनाव आयोग ने बताया चौंकाने वाला आंकड़ा

झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 13 नवंबर को पहले चरण के तहत कुल 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 15, 2024 20:29 IST
चुनाव आयोग ने दी जानकारी।- India TV Hindi
Image Source : PTI चुनाव आयोग ने दी जानकारी।

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हैं तो वहीं मतदाता भी पूरे जोश के साथ मतदान के लिए घर से निकल रहे हैं। झारखंड में दो चरणों के तहत मतदान होना है, जिसमें से एक चरण का मतदान संपन्न भी हो चुका है। वहीं चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के बाद बताया है कि इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों से भी ज्यादा मतदान किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। राज्य की 43 में से 37 सीट पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया। 

पहले चरण में 66.65 प्रतिशत हुआ मतदान 

चुनाव आयोग ने बताया कि 13 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के तहत इन 43 सीटों पर 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से 2.75 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘महिला मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, उन्होंने पुरुषों से 4.8 प्रतिशत अधिक मतदान किया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आकार देने में उनकी बढ़ती भागीदारी को बल मिला है।’’ 

वोटिंग के बाद लौटे मतदान दल के कर्मी

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुष्टि की है कि सभी मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं और उम्मीदवारों या उनके अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में जांच पूरी हो गई है। अंतिम आंकड़े डाक मतपत्रों की गिनती के बाद उपलब्ध होंगे। डाक मतपत्रों में सेवारत मतदाता, अनुपस्थित मतदाता - 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग व्यक्ति, आवश्यक सेवाओं में तैनात मतदाता तथा चुनावी ड्यूटी पर तैनात मतदाता भी शामिल हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि स्थापित दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्राप्त होने वाले ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक विवरण सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।

13 नवंबर को हुआ पहले चरण का मतदान

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2024 के तहत झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है। ये चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को होना है। इस क्रम में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हो गया है, जिसमें कुल 66.65 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अलावा दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं दोनों चरणों में पड़े वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी और 23 नवंबर (शनिवार) को ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

बरहेट सीट पर फिर बाजी मारेंगे हेमंत सोरेन या किसी और का खुलेगा खाता, समझें मुकाबले का पूरा समीकरण

Exclusive: झारखंड में उठा रहे घुसपैठ का मुद्दा, लेकिन असम पर क्या बोले हिमंत विश्व शर्मा; देखें खास बातचीत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement