झारखंड में चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राज्य में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा को बहुमत मिला है। इसके साथ ही अब राज्य में जेएमएम फिर से सरकार बनाने जा रही है। हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को 81 सदस्यीय विधानसभा की 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। वहीं आरजेडी को चार सीट तो सीपीआई (एमएल) को 2 सीट मिली। कांग्रेस ने 16 सीट जीती। जेएमएम को सबसे ज्यादा 34 सीट मिली। इसके अलावा बीजेपी को 21 और उसके सहयोगी आजसू, लोजपा, जेडीयू को एक-एक सीट मिली है।