Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. महाराष्ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर JMM ने ली बीजेपी की चुटकी, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर JMM ने ली बीजेपी की चुटकी, जानें क्या कहा

JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि यह समझ से परे है कि बीजेपी जो खुद को 'पार्टी विद डिफरेंस' मानती है, राज्य में मुख्यमंत्री का चयन क्यों नहीं कर पा रही है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 03, 2024 11:20 IST, Updated : Dec 03, 2024 11:38 IST
मनोज पांडे- India TV Hindi
Image Source : ANI मनोज पांडे

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता मनोज पांडे ने महराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक फैसला नहीं लिए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि बीजेपी जो खुद को 'पार्टी विद डिफरेंस' मानती है, राज्य में मुख्यमंत्री का चयन क्यों नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास संगठनात्मक दोष है, वे किसी भी नेता को आगे रखकर राज्य चुनाव नहीं लड़ते हैं, इसलिए आज वे इस संकट में हैं।

"जो लोग दूसरों के घर तोड़ते हैं, उनका घर भी टूटेगा"

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने को लेकर बीजेपी पर प्रहार करते हुए मनोज पांडे ने कहा, "जो लोग दूसरों के घर तोड़ते हैं, उनका अपना घर भी टूटेगा, यह समय आज या तो फिर कल।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि JMM किसी तरह के बहाने नहीं बना रही है और उनका उद्देश्य राज्य के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि हमें काम करने का जनादेश मिला है और हम काम करेंगे। कल सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को काम सौंप दिया है। सीएम के नेतृत्व में लोगों को सुशासन देखने को मिलेगा। वहीं, मनोज पांडे ने दिल्ली में बैठे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "हम उनसे कह रहे हैं कि हमें हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का बकाया दे दें, वरना हमारे पास कानूनी विकल्प खुले हैं। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

झारखंड में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। हालांकि, उनके साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। 9 दिसंबर से विधानसभा के विशेष सत्र की घोषणा भी हो गई है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। अकेले सीएम बजट के बाबत अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार कांग्रेस की वजह से लटका हुआ है। कांग्रेस ने अभी तक अपने कोटे के मंत्रियों के नाम फाइनल नहीं किए हैं। झारखंड में इंडिया ब्लाक के दूसरे पार्टनर आरजेडी ने अपने कोटे के एक मंत्री का नाम फाइनल कर दिया है। 

ये भी पढ़ें-

7 साल जेल की सजा सुनते ही कोर्ट से फरार हो गए आरोपी, ATM लूट मामले में थे दोषी

कल ISRO लॉन्च करेगा PROBA-3 मिशन, जानिए क्या करेगा स्टडी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement