Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. HMP Virus से किसी को घबराने की जरुरत नहीं, बोले- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, कहा- सरकार सतर्क

HMP Virus से किसी को घबराने की जरुरत नहीं, बोले- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, कहा- सरकार सतर्क

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में अब तक एचएमपीवी का मामला सामने नहीं आया है। हम केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 07, 2025 18:54 IST, Updated : Jan 07, 2025 18:57 IST
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
Image Source : FILE-ANI झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

रांचीः देश में चीनी वायरस एचएमपीवी के मामले सामने आने के बाद झारखंड भी सतर्कता बरत रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अभी तक राज्य में कोई HMP Virus का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामले सामने आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। इरफान अंसारी ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। 

झारखंड में नहीं आया एचएमपीवी का कोई मामला

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के कई हिस्सों से एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है। मैं स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हूं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में अब तक एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। 

केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहा है झारखंड

इरफान अंसारी ने कहा कि वे वायरस के संक्रमण की रोकथाम पर केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य सचिव से सभी सिविल सर्जन से चर्चा करने और दिशानिर्देश जारी करने को कहा है, ताकि वे इसका पालन कर सकें।

देश में अब तक आ चुके हैं 5 मामले

बता दें कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMP Virus) उन वायरस में से एक है, जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है। खासकर सर्दियों में और वसंत के मौसम के शुरूआती दिनों के दौरान। वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का होता है और अधिकांश मामले में मरीज अपने आप ठीक हो जाते हैं। देश में पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को आईएलआई और एसएआरआई सहित सांस संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। वहीं, देश के कई राज्यों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement