Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड: 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में आएंगे 5000 रुपये, CM सोरेन ट्रांसफर करेंगे मईयां सम्मान योजना की किश्त

झारखंड: 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में आएंगे 5000 रुपये, CM सोरेन ट्रांसफर करेंगे मईयां सम्मान योजना की किश्त

'माईयां सम्मान योजना' के तहत, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पहले दिसंबर 2024 से मासिक मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 05, 2025 22:51 IST, Updated : Jan 05, 2025 22:51 IST
Maiya Samman Yojana
Image Source : X/KALPANASOREN मईयां सम्मान योजना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को 'मईयां सम्मान योजना' के तहत 56 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में दो महीने के लिए कुल 5,000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। यह समारोह पहले पिछले साल 28 दिसंबर को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नामकुम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच वित्तीय सहायता वितरित करेंगे, जिसमें 3 लाख से अधिक लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

'माईयां सम्मान योजना' के तहत, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पहले दिसंबर 2024 से मासिक मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था। झामुमो के एक पदाधिकारी ने कहा कि दिसंबर और जनवरी दोनों की किस्तें एक साथ वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लाभार्थियों को दिसंबर की किस्त मिल चुकी है, जबकि अन्य को सोमवार को मिलेगी।

पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थी योजना

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सफलता के लिए इस पहल को व्यापक रूप से श्रेय दिया जा रहा है। नामकुम में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। पिछले साल अगस्त में शुरू की गई इस योजना में शुरुआत में 18-50 वर्ष की आयु की महिला को 1,000 रुपये दिए गए, जिसके तहत करीब 56 लाख लाभार्थियों को लाभ मिला। राज्य सरकार ने दिसंबर से इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी ऐसी योजना

मइया सम्मान योजना से पहले मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं। आने वाले समय में इस राशि को बढ़ाकर 5000 रुपये तक पहुंचाने की योजना है। वहीं, महाराष्ट्र में लाडली बहीण योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल ने ऐसी ही योजना की शुरुआत की है, जिसमें पहले महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे। (इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement