Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड: उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में 10 अभ्यर्थियों की मौत का दावा, BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर उठाए सवाल

झारखंड: उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में 10 अभ्यर्थियों की मौत का दावा, BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर उठाए सवाल

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में 10 अभ्यर्थियों की मौत का दावा किया जा रहा है। खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में जांच की मांग की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 01, 2024 7:26 IST, Updated : Sep 01, 2024 7:49 IST
Babulal Marandi
Image Source : FACEBOOK प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया के दौरान हुई दौड़ में 10  अभ्यर्थियों की मौत का दावा किया गया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद इस मामले को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर किया पोस्ट

बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा, 'हेमंत सोरेन की कुव्यवस्था और जिद के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया की दौड़ अब 'मौत की दौड़' बन चुकी है। इस 'मौत की दौड़' में राज्य के 10 बेरोजगार युवा असमय काल की गाल में समा गए हैं। कई घरों के चिराग बुझ गए हैं, कई मां-बाप बेसहारा हो गए हैं।'

युवाओं को झुलसा देने वाली धूप में दौड़ाया जा रहा: मरांडी

मरांडी ने कहा, 'अभ्यर्थियों को आधी रात से लाइन में खड़ा कर अगले दिन झुलसा देने वाली धूप में दौड़ाया जा रहा है। भर्ती केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा का समुचित प्रबंध तक नहीं किया गया है। दौड़ के लिए चयनित मार्ग पर भी हेमंत सरकार के द्वारा पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था नहीं की गई है।'

उन्होंने कहा, 'हेमंत जी को साढ़े 4 सालों तक युवाओं को बेरोजगार रखने के बाद भी तसल्ली नहीं मिली, तो वे अब युवाओं के जान लेने पर ही उतारू हो गए हैं। आज अभ्यर्थियों ने आवेदन देकर उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया की दौड़  में हो रही अव्यवस्था के संदर्भ में अवगत कराया। सरकार अविलंब मृत युवाओं के आश्रितों को मुआवजा तथा नौकरी उपलब्ध कराए। साथ ही, इस गंभीर मामले की न्यायिक जांच कराए।'

शनिवार को भी किया था एक्स पर पोस्ट

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को भी एक्स पर पोस्ट करके सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 'उत्पाद सिपाही भर्ती की अधिसूचना 8 अगस्त को निकली, 14 अगस्त को एडमिट कार्ड दिया गया और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए 22 अगस्त से दौड़ का आयोजन शुरू किया गया। ऐसे में महज 15 दिनों में अभ्यर्थी दौड़ की क्या तैयारी करेंगे?'

उन्होंने कहा, 'हेमंत सरकार द्वारा आपाधापी में भादो की उमस भरी गर्मी में दौड़ आयोजित कराने के कारण ही राज्य के 6 बेरोजगार युवक मौत के मुंह में समा गए। हेमंत सरकार ने भर्ती केंद्रों पर ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है, ना शौचालय की और ना ही महिलाओं द्वारा छोटे बच्चों को स्तनपान कराने की कोई व्यवस्था है। ऐसी कुव्यवस्था से तो बेरोजगार युवा मरेंगे ही!'

उन्होंने कहा, 'हेमंत जी, लगता है आपने नौकरी नहीं देने के लिए ही मौत बांटने का इंतजाम पक्का कर दिया है। जनता को बताइए कि आखिर इन 6 बेरोजगार युवकों की मौत का जिम्मेवार कौन है? राज्य सरकार 6 बेरोजगार युवकों के मौत की न्यायिक जांच कराए और मृत युवकों के आश्रितों को उचित मुआवजा तथा सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए।'

ये भी पढ़ें: 

LPG Price Hike: देशभर में आज से बढ़े कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कब करेगी JJP? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement