Borio Election Result Live: झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। बात करें बोरियो विधानसभा सीट की तो यहां भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। इस बार यहां जीत का सेहरा झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के सिर बंधा है। इस सीट पर ृजेएमएम प्रत्याशी धनंजय सोरेन 97,317 वोट प्राप्त कर विजयी रहे हैं।
दिलचस्प माना जा रहा था मुकाबला
बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम नेता और मौजूदा विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। हेम्ब्रम को बीजेपी ने टिकट भी दिया जिसके बाद से इस सीट पर मुकाबला खासा दिलचस्प माना जा रहा था। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां से धनंजय सोरेन को मैदान में उतारा था। सूबे की सभी 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर 2024 को हुआ था जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर 2024 को वोट डाले गए थे।
बोरियो सीट का चुनावी इतिहास
बोरियो विधानसभा सीट पर किसी भी एक सियासी पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा है। साल 2000 के विधानसभा चुनाव में यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता लोबिन हेम्ब्रम ने जीती थी तो 2005 में बीजेपी नेता ताला मरांडी ने यहां से जीत दर्ज की थी। 2009 के विधानसभा चुनाव में लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी हार का बदला ले लिया और ताला मरांडी को इस सीट पर शिकस्त दी थी। 2014 में बीजेपी के टिकट पर ताला मरांडी ने एक बार फिर लोबिन हेम्ब्रम को हराया। 2019 में बाजी फिर पलट गई और ताला मरांडी को जेएमएम नेता लोबिन हेम्ब्रम ने चुनावी मैदान में पटखनी दे दी थी।