झारखंड में सत्तारूढ़ 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों के विधायकों ने रविवार को एक अहम बैठक की, जिसमें नवगठित विधानसभा के पहले सत्र के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। यह सत्र सोमवार से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी विधायकों से विपक्ष के सवालों का तार्किक जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया।
बैठक में चार दिवसीय सत्र की शुरुआत के लिए योजनाएं बनाई गईं, जो 81 सदस्यीय विधानसभा के विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह से शुरू होगा। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करना और राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बैठक के बाद कहा, "सदस्यों से राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर बहस के लिए तैयार रहने को कहा गया है।"
झारखंड विधानसभा का स्पीकर?
राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पूर्व अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के नाम पर अपनी सहमति दे दी है। कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल ने महतो की वरिष्ठता और विधानसभा की कार्यवाही चलाने के अनुभव को देखते हुए उनका समर्थन किया। गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्च (JMM) विधायक स्टीफन मरांडी ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली थी। 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
11 तारीख को होगा राज्यपाल का अभिभाषण
बैठक के बाद आरजेडी नेता सुरेश पासवान ने कहा, "बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी कल शपथ लेंगे। विधानसभा के नियमों के अनुसार सभी कार्य किए जाएंगे और राज्यपाल का अभिभाषण 11 तारीख को होगा।" कांग्रेस नेता श्वेता सिंह ने बताया, "बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि हम अगले पांच सालों में अपनी-अपनी विधानसभाओं के विकास के लिए कैसे काम कर सकते हैं। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा और अध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा।" (भाषा)
ये भी पढ़ें-
कौन होगा महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर? कल नाम पर लगेगी मुहर, फिर होगा नई सरकार का बहुमत परीक्षण