Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. चुनाव प्रभावित करने की तैयारी! रांची के स्कूल में मिला 'कैश का पहाड़' किसका? मंगानी पड़ीं नोट गिनने की मशीनें

चुनाव प्रभावित करने की तैयारी! रांची के स्कूल में मिला 'कैश का पहाड़' किसका? मंगानी पड़ीं नोट गिनने की मशीनें

झारखंड पुलिस ने रांची के एक प्राइवेट स्कूल में छापेमारी की जो स्कूल बीजेपी के नेता मदन सिंह का बताया गया। पुलिस ने स्कूल में रेड मारकर यहां से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को नोट गिनने की मशीन के साथ भी बुलाया गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 31, 2024 7:11 IST, Updated : Oct 31, 2024 8:13 IST
ranchi school cash recovered
Image Source : INDIA TV स्कूल से बरामद कैश

झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की सियासत जोरो पर है। दरअसल, ED की रेड को मोदी सरकार के बदले की कार्रवाई बताने वाली हेमंत सोरेन की पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच झारखंड पुलिस ने रांची के एक प्राइवेट स्कूल में छापेमारी की जो स्कूल बीजेपी के नेता मदन सिंह का बताया गया। पुलिस ने स्कूल में रेड मारकर यहां से करीब 1 करोड़ 15 लाख कैश बरामद किया। इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने ये पैसा उन बागी नेताओं के लिए रखा था जो बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी पैसा देकर इन बागी नेताओं को चुनाव मैदान से हटवाना चाहती है।

2 घंटे की तलाशी के बाद मिला पैसा

बता दें कि बुधवार सुबह 5 बजे के करीब 10 से 12 वाहनों में सवार होकर कई पुलिस अधिकारियों सहित 100 की संख्या में जवान स्कूल पहुंचे। दीपावली को लेकर स्कूल बुधवार को बंद था ऐसे में अंदर जो सफाईकर्मी थे उनसे गेट खुलवाया गया। कानूनी औपचारिकता को पूरी कर पुलिस की टीम ने स्कूल के कमरों में तलाशी लेना शुरू किया। 2 घंटे तक पुलिस की टीम ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकंड फ्लोर तक के कमरों को खंगालती रही लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी। इसी बीच वाइस प्रिंसिपल के कमरे में ताला बंद देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ जिसके बाद स्कूल के मालिक को मौके पर बुलाया गया और वाइस प्रिंसिपल के कमरे को खुलवाया गया।

पुलिस के द्वारा जब कमरे की तलाशी ली गई तो एक अटैची में रखे एक करोड़ 40 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए गए। स्कूल कैंपस से 3 से 4 बोतल अवैध शराब भी बरामद की गई।

स्कूल का कर्मचारी हिरासत में

जानकारी के मुताबिक यह स्कूल बीजेपी नेता से जुड़ा है। वहीं, स्कूल में कैश बरामद होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को नोट गिनने की मशीन के साथ भी बुलाया गया। देर शाम तक नोटों की गिनती के बाद 1.15 करोड़ रुपये मिलने की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस का क्या कहना है?

इस छापेमारी को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कलू से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं। ये पैसे विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे, इसी सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है।

(रिपोर्ट- मुकेश सिन्हा)

यह भी पढ़ें-

राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, लगाया बहू के लिए प्रचार करने का आरोप

"रोटी और माटी संकट में है", चुनाव से पहले झारखंड को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail